जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का माध्यम है विकसित भारत संकल्प यात्राः प्रतिमा बागरी
सतना, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहर और गांव के क्षेत्रों में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को सोहावल विकासखंड के डेलौरा एवं डेलौरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याण और सर्वजन हिताय योजनाएं संचालित हो रही है। इन देशव्यापी योजनाओं को लाभ जन-जन तक पहुंचाने विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। योजना के लाभ से वंचित हितग्राही इस अवसर का लाभ उठाएं।
ग्राम पंचायत डेलौरी एवं डेलौरा के विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शामिल होकर आमजनों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तथा पात्र हितग्राहियों को मिले, उन्हें लाभ पाने के लिए भटकना नही पड़े। इसी उद्देश्य से हर ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी लोग आगें आएं तथा योजनाओं का लाभ उठाएं।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि आमजनों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जिसके लिये प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ियां घूम-घूमकर योजनाओं से आमजन को रुबरु करा रही हैं। शिविर के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाए गए है, उसका सभी जन लाभ उठायें।
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र तथा अन्य हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किये। उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसडीएम एसके गुप्ता और सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथ) का स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। शिविरों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श और उपचार भी किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेतों में हुआ ड्रोन फ्लाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को सोहावल विकासखंड के ग्राम डेलौरा, डेलौरी तथा अमरपाटन विकासखंड के ग्राम जमुना और कोतर में तकनीकी सत्र के तहत ग्रामीणों के खेतों में उर्वरक और कीटनाशक के छिड़काव के लिये ड्रोन फ्लाई का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने गांव के किसानों की लिक्विड यूरिया एवं कीटनाशकों के छिड़काव तथा ड्रोन संचालन के संबंध में जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश