रतलाम: डेढ़ वर्षीय बालिका के अपहरण का प्रयास ग्रामीणों ने विफल किया
रतलाम, 24 दिसंबर (हि.स.)। बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम हेवड़ागामा खुर्द से डेढ़ वर्षीय बालिका के अपहरण के प्रयास को ग्रामीणों ने विफल कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोपियों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया एवं उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ भी की।
घटना में तीन आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब डेढ़ वर्षीय बालिका की मां हेण्डपंप से पानी भर रही थी। महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता की कार का पीछा किया। कार रोकने के बाद मौके पर ही भीड़ ने आरोपियों की जमकर धुलाई कर दी तथा कार में भी तोडफ़ोड़ की।
पुलिस के अनुसार ग्राम हेवड़ागामा खुर्द की संगीता पति बालचंद दामा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे डेढ़ वर्षीय पूत्री अर्पिता को लेकर घर से कूछ दूर हेण्डप पंप पर कपड़े धो रही थी। तभी कार में अर्जुन, लोकेश पिता महेन्द्र जाट निवासी नामली तथा गोतम पिता लक्ष्मण झोडिय़ा निवासी कागलीखोरा (बाजना) कार लेकर वहां पहुंचे। कार से उतरकर एक आरोपी हेण्डपंप पर बोतल में पानी भरने लगा। कुछ देर बाद दूसरी बोतल संगीता को देकर कहा कि वह हेण्डपंप चलाएगा बोतल भर देना। संगीता ने बोतल पकड़ी तभी वह बच्ची के पास पहुंचा और उसे उठाकर कार की तरफ भागने लगा। तभी संगीता शोर मचाने लगी तो उसका पति बालचंद व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे। उन्होंने बाइक से कार का पीछा किया। आसपास के लोगों और पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी।
सूचना पर बाजना व शिवगढ़ पुलिस के साथ ग्रामीणों ने शिवगढ़ में सडक़ के बीच वाहन खड़े कर घेराबंदी की और कार को रूकवाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर शिवगढ़ थाने लाए, जहां से बाद में उन्हें बाजना पुलिस को सौंप दिया। लडकी की मां संगीता ने बाजना थाने में इस आशय की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की पूरी पड़ताल कर रही है कि अपहरण करने वाले लोग कौन है और उनका आशय क्या है?
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी