रतलाम: रुपयों के विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या
रतलाम, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के सिखेडी गांव में रुपयों के विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता के सिर पर लकड़ी मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
नामली पुलिस के अनुसार ग्राम सिखेड़ी में दोनों बाप बेटे शराब पीकर पैसे के लिए लड़ रहे थे। विवाद के दो दिन पहले बेटा राधेश्याम अपनी मां से रुपए लेकर गया था। जब पिता गणपतलाल को इस बात का पता चला, तो उन्होंने बेटे से रुपए वापस मांगे। रात में इसी बात को लेकर पिता और बेटे में विवाद हो गया। दोनों शराब के नशे में थे। बहस इतनी बढ़ी कि बेटे राधेश्याम ने पिता के सिर पर लकड़ी से जोरदार हमला कर दिया। हमले से गणपतलाल की दाहिनी आंख के ऊपर और नाक से खून बहने लगा। बाद में वह फरियादी भाई नानुराम के यहाँ सो गये, सुबह गणपतलाल (62) की मौत हो गई। परिजनों द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस में की गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी