रतलाम: मावठे की राहत भरी बारिश, किसानों के चेहरे खिले
रतलाम, 27 नवंबर (हि.स.)। विगत चोबीस घंटों में जो रतलाम व आसपास हुआ झमाझम बारिश किसानों के लिए राहत भरी बारिश हुई। इस बारिश से किसानों को खेतो में पानी को लेकर कुछ दिन राहत मिलेगी साथ ही बिजली की खपत भी कम होगी ओर फसलों को कुछ राहत भी होगी ।
करमदी के किसान विनोद पाटीदार बताते हैं कि यह जो बारिश हुई वो थोड़ी राहत की बारिश हुई । इस बारिश से किसानों को फसल में पानी नहीं छोडऩा पड़ेगा ,यही पानी जब फसल पकने आएगी तब काम आएगा? इस पानी से कुओं, बोरवेल का कुछ वाटर लेवल भी बड़ा है।
किसान प्रहलाद पाटीदार बताते हैं की खेत में अभी की बारिश से मिट्टी में काफी दिनों तक नमी बनी रहेगी, जो फल सब्जियो के लिए फायदेमंद है खेतों में पानी की एक हफ्ते तक अभी कोई जरूरत नहीं होगी। साथ ही गोबी प्याज लहसुन की बुआई में फायदेमंद रहेगी बारिश।
धीरज पाटीदार ने बताया की अभी हुई बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं है । अभी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर छोटे छोटे ओले भी गिरे और हवा भी कम चली जो नुकसान दायक नहीं थी जो बारिश हुई वह अभी तक तो किसानों को फायदे मद ही है।
सिखेड़ी के रमेश चौधरी ने बताया कि पिछले दो दिन से आसमान में काले बादल मंडरा रहे जो रविवार को दोपहर बरस पड़े मोटे की जोरदार वर्षा से चारों तरफ पानी पानी हो गया किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आए । मौसम में ठंडक खुल गई किसानों का कहना है कि मवाठे की वर्षा से रबी की फसलों के लिए फायदेमंद होगी मौसम में बदलाव के बाद दिनभर जलेबी गराडू चाय काफी की दुकानों पर शौकीनों की भीड़ लगी रही। सभी गप्पे लड़ाते हुए व्यंजनों का लुप्त उठाते नजर आए। क्षेत्र के अन्य किसानों ने बताया कि मावठे की बारिश से गेहूं,चना कपास, लहसुन आदि फसलों में लाभ होगा।
सभी स्थानों पर वर्षा के कारण शादी ब्याह के आयोजनों में खलल पैदा हो गया है मौसम बिगडऩे के कारण शादी ब्याह के आयोजन स्थलों के लिए ताबड़तोड़ अन्य प्रबंध करने पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी