रतलाम: कुरैशी बने मध्यप्रदेश केसरी
Feb 23, 2024, 20:23 IST
रतलाम, 23 फ़रवरी (हि.स.)। ग्वालियर में प्रदेश केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें रतलाम के पहलवान सरवर कुरैशी ने 65 किलो वर्ग में मध्यप्रदेश केसरी की कुश्ती जीतकर रतलाम का नाम रोशन किया।
शहर के अल्लाह बेली अखाड़े के अध्यक्ष नासिर कुरेशी,पार्षद एवं संचालक पहलवान एजाज खलीफा, फैयाज कुरैशी ,गोलू ,यूनुस एवं अखाड़े के सभी पहलवानों ने रतलाम शहर के सरवर पहलवान को जीत की बधाई दी , उक्त जानकारी समाजसेवी अफजल हुसैन नेताजी ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी