रतलाम: सफाई कार्य के दौरान कार की चपेट में आने से महिला सफाईकर्मी की मौत, एक घायल
रतलाम, 6 फ़रवरी (हि.स.)। सैलाना ओवर ब्रिज पर सोमवार की देर रात को सफाई कार्य कर रही 32 वर्षीय कविता भाटी तथा 33 वर्षीय हीना परमार निवासी सिलावटों का वास तेजगति से आ रही एक कार की चपेट में आ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कविता पति दीपक भाटी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की ठेका पद्धति पर कार्य कर रही इन दोनों सफाई कर्मियों के साथ रात करीब 1.30 बजे घटी घटना को लेकर मंगलवार को सफाईकर्मियों ने निगम कार्यालय पर मृतिका का शव रखकर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्य मार्ग को जाम करते हुए मांग कर रहे थे कि स्वजन को नौकरी दी जाए , ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
एसडीएम संजीव पाण्डे, सीएसपी अभिनव कुमार वारंगे सहित पुलिस अधिकारी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता से चर्चा की, समझाईश दी और आयुक्त गहरवाल से भी बात की। उन्होंने कहा कि जब तक मांग मंजूर नहीं होती प्रदर्शन जारी रहेगा तथा सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी जाएगी। मांगों को लेकर आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी