रतलाम: जिले की तीन विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक

 


रतलाम, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में इस बार पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। जिले में 1103422 मतदाता है, इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 552208 है जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 551180 है। तीन विधानसभाओं रतलाम,सैलाना तथा जावरा विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक है। विशेष बात यह है कि शतायु हो चुके 183 मतदाता भी मतदान में भाग लेंगे एवं 33924 मतदाता पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे।

रतलाम शहर में महिला मतदाताओं की संख्या 109353 है, जबकि पुरूषों की 107677 है तथा कुल मतदाता 2 लाख 17035 है। सैलाना में महिला मतदाताओं की संख्या 107900 है, जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 104473 है। कुल मतदाता है 2 लाख 11 हजार 374 है। जावरा में कुल मतदाता 237878 है इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 118974 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 118895 है।

रतलाम ग्रामीण अनु.क्षेत्र विधानसभा में कुल मतदाता 213790 है। इनमें पुरूष मतदाता 106915 तथा महिला मतदाता 106864 है। आलोट अनु.जाति क्षेत्र विधानसभा में कुल मतदाता 223345 है इनमें पुरूष 113220 तथा महिला मतदाता 110117 है।

1298 मतदान केंद्र हो सकते हैं

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1295 मतदान केंद्र है, इनमें रतलाम ग्रामीण में 252, रतलाम शहर में 259, सैलाना में 256, जावरा में 275 तथा आलोट में 253 मतदान केंद्र है। तीन मतदान केंद्रों में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण निर्वाचन आयोग को तीन मतदान केंद्र बढ़ाने की अनुशंसा की गई है। यदि स्वीकृति मिल जाती है तो मतदान केंद्रों की संख्या 1298 हो जाएगी। यह मतदान केंद्र है रतलाम शहर का मतदान केंद्र क्रमांक 35 व 108 तथा जावरा का मतदान केंद्र 235 है जहां 1500 से अधिक मतदाता है।

शतायु मतदाता 183 तथा 90 से 99 वर्ष के 2346 मतदाता है

इन मतदाताओं में 33924 मतदाता ऐसे है जो 18-19 वर्ष की आयु के है। यह पहली बार मतदान करेंगे। इनके अलावा 20 से 29 वर्ष के 272677 मतदाता, 30 से 39 वर्ष की आयु के 265172 मतदाता, 40 से 49 वर्ष की आयु के 214928 मतदाता, 50 से 59 वर्ष की आयु के 159819 मतदाता, 60 से 69 आयु के 98345 मतदाता, 70 से 79 की आयु के 43035 ,80 से 89 आयु के 12989 तथा 90 से 99 वर्ष के 2346 एवं 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 183 लोग मतदान में भाग लेंगे।

तीन संसदीय क्षेत्रों में बंटा जिला

उल्लेखनीय है जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र तीन संसदीय क्षेत्रों में बंटी हुई है, इनमें रतलाम शहर सामान्य, रतलाम ग्रामीण अजा तथा सैलाना विधानसभा क्षेत्र अजजा रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में तथा जावरा सामान्य विधानसभा क्षेत्र मंदसौर संसदीय क्षेत्र एवं आलोट अनु.जाति विधानसभा क्षेत्र उज्जैन संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। वर्तमान में इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में भाजपा का कब्जा है।

उम्मीदवारों की घोषणा में कांग्रेस पिछड़ी

भाजपा ने तीनों संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से अलीराजपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है,यहां से वर्तमान सांसद गुमानसिंह डामोर को इस बार मौका नहीं दिया गया है। आलोट उज्जैन संसदीय क्षेत्र से अनिल फिरोजिया तथा जावरा-मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को भाजपा ने पुन: उम्मीदवार बनाया है। आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं खोज पाई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में उच्च स्तरीय मंथन के बाद नए चैहरों को मौका मिल सकता है। इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में चौथे चरण के मतदान में 13 मई को चुनाव संपन्न होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश