रतलाम: अवधि समाप्त होने के बाद भी हजारों वाहनों में नहीं लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
रतलाम, 17 जनवरी (हि.स.) । वाहनों पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा 15 जनवरी सोमवार को समाप्त हो गई है। अब चैकिंग के दौरान 500 रुपये का जुर्माना अदा करना होगा। आश्चर्य की बात यह है कि अभी भी जिले में लाखों वाहन है, जिनके नंबर प्लेट नहीं बदल पाए हैं।
अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद अब उन वाहन चालकों की हालत खराब होने वाली है जिन्होंने हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई है। आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2019 के पहले के वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाना परिवहन विभाग ने अनिवार्य किया गया है।
परिवहन विभाग ने जो तारीख निर्धारित की थी उस दौरान वाहन स्वामियों के यहां नंबर प्लेट लगाने की वेटिंग 25 दिनों से 30 दिनों तक होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब ऑनलाइन बुकिंग बढऩे से डीलरों के यहां वेटिंग की संख्या और बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मांग है कि प्लेट लगाने की सीमा 2 से 3 माह और बढ़ाई जाना चाहिए।
लोगों को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि शासन ने हाईसिक्योरिटी प्लेट लगाने के निर्देश क्यों दिए। यह वाहन चालकों पर अतिरिक्त बोझ है। पहले ही वाहन की कीमतें अनाप-शनाप बढ़ा दी गई जिस पर शासन का कोई नियंत्रण नहीं है, पेट्रोल-डीजल महंगा और अब हाई सिक्योरिटी की अनिवार्यता जनता की समझ से परे है। शासन को चाहिए कि वह ऐसे आदेश जारी न करें जिससे जनता को कष्ट हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी