मप्र विस चुनाव: मोदी और कमलनाथ के दौरे के बाद आएगी चुनावी गर्माहट

 




रतलाम, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संभावित दौरे को लेकर रतलाम में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। दोनों ही दल अपने-अपने नेता के स्वागत की तैयारियों के साथ ही सभाओं की तैयारी में जुट गए है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरे है उनमें दो पूर्व सांसद आलोट से, चार वर्तमान विधायक आलोट, रतलाम, सैलाना एवं जावरा से,जबकि एक पूर्व विधायक रतलाम ग्रामीण से । वहीं सैलाना की पूर्व विधायिका संगीता चारेल अपना नामांकन फार्म अंतिम दिन 30 अक्टूंबर को जमा करेगी।

मोदीजी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटे इसके लिए आसपास के जिलो से भी कार्यकर्ताओं को बुलाया जाने की रणनीति पार्टी द्वारा बनाई जा रही है। यह भी संभावना है कि पिछले चुनाव के समान आसपास के उम्मीदवारों को भी मोदीजी की सभा में बुलाया जाएगा,ताकि उनकी स्थिति को मजबूत किया जा सके।

नामांकन का अंतिम दिन सोमवार को

30 अक्टूंबर सोमवार नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख है। भाजपा के रतलाम से चेतन्य काश्यप ,जावरा से डा. राजेन्द्र पाण्डेय,आलोट डा. चिंतामणी मालवीय तथा रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डामर ने नामांकन फार्म दाखिल कर दिए है, जबकि सैलाना विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल 30 अक्टूंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेगी। वहीं कांग्रेस के जावरा से प्रत्याशी विरेन्द्र सोलंकी भी 30 अक्टूंबर को ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस पार्टी के आलोट के प्रत्याशी मनोज चावला, रतलाम से पारस सकलेचा, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मण डिंडोर, सैलाना विधानसभा क्षेत्र से हर्ष विजय गेहलोत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है।

बागी और निर्दलीयों की संख्या रहेगी अच्छी-खासी

इस विधानसभा चुनाव में इस बार बागी उम्मीदवारों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की अच्छी खासी संख्या रहने वाली है, जिसमें आलोट से कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। आलोट से ही भाजपा के नेता रमेश मालवीय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। जावरा हजारों समर्थकों के साथ करणीसेना के नेता जीवनसिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन भरा। वहीं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जयस के डा. अभय ओहरी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर दिया है।

चर्चा है बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आप पार्टी के प्रत्याशी भी 30 तारीख को अपना नामांकन दाखिल कर सकते है। स्वर्णीम युग पार्टी से विजयसिंह यादव ने भी रतलाम विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया है। रतलाम से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में भाजपा नेता अरूण राव भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

नामांकन रैलियों के माध्यम से हो रहा है शक्ति प्रदर्शन

एक समय लोग कुछ साथियों के साथ नामांकन फार्म भरा करते थे, लेकिन वर्तमान दौर में लोग नामांकन रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने लगे है, जबकि पीठासीन अधिकारी के पास उम्मीदवार सहित पांच लोगों को ही जाने की अनुमति है, ऐसे में शक्ति प्रदर्शन का क्या तुक यह मतदाता विचार करते है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता कहते है कि शक्ति प्रदर्शन से भी माहौल बनता है और लोग इस बात का अंदाजा लगाते है कि क्षेत्र में किस उम्मीदवार का कितना जौर है और समर्थक है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी