रतलाम: संभागायुक्त ने मेडीकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई, कहा -चिकित्सकों का कार्य समाजसेवा का है
रतलाम, 28 मार्च (हि.स.)। उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता गुरुवार को एक दिवसीय भ्रमण पर रतलाम आए। वे स्थानीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक ली। कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रहे, अस्पताल की सेवाओं में कोई कमी नहीं आए। चिकित्सकों का कार्य समाज सेवा का है, जनता को उनसे सबसे अधिक अपेक्षा रहती है, अस्पताल में जनता को समय पर सेवा दी जाएं इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
इस क्षेत्र के लिए वरदान है
संभाग आयुक्त ने बैठक में कहा कि मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय इस क्षेत्र के लिए वरदान है, यहां एक बड़ा क्षेत्र ट्राइबल का है। गरीब ट्राइबल के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय एक बहुत बड़ी सुविधा है। हमें चाहिए कि चिकित्सालय में गुणवत्ता के साथ समय पर सेवाएं दी जाएं। संभाग आयुक्त ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज की समस्याओं के उच्च स्तर पर समाधान हेतु उनके द्वारा भोपाल स्तर से समन्वय में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
कमियों पर नाराजगी जाहिर की
संभाग आयुक्त गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां पाई गई जिस पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। संभाग आयुक्त ने अस्पताल की ओपीडी, दवाई वितरण कक्ष, मेडिसिन विभाग, रोगी भर्ती वार्ड, पैथोलॉजी लैबोरेट्री, ब्लड सैंपल कक्ष, डायलिसिस कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया। डायलिसिस तथा एक्स-रे रजिस्टर का निरीक्षण किया। डायलिसिस की संख्या कम पाई जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार रोगियों को डायलिसिस सुविधा का लाभ दिया जाना चाहिए जो कि अस्पताल में कम संख्या में परिलक्षित हो रहा है। इसी प्रकार भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर फर्श उखड़ा पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
ब्लड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि अधिकाधिक डोनेशन को प्रोत्साहित करते हुए ब्लड कलेक्शन की मात्रा में वृद्धि की जाए। इस दौरान संभाग आयुक्त ने शासन की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को अधिकाधिक संख्या में दिए जाने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश