रतलाम: मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद हो रहा है लाउड स्पीकरों का उपयोग एवं अवैध मांस बिक्री की दुकानो का संचालन
रतलाम, 8 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी मस्जिदों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकरों का उपयोग हो रहा है तथा धड़ल्ले से अवैध मांस विक्रय की दुकानें संचालित की जा रही है। यह बात हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कही। जिला संयोजक जगदीश पाटीदार, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य राजेश कटारिया, सह संयोजक कमलेश ग्वालियरी, सह संयोजक कुलदीप माहेश्वरी, विजय यादव के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालते ही धर्मस्थलों पर बिना अनुमति बजाए जा रहे लाउड स्पीकरों को हटाने के निर्देश दिए थे। यह भी कहा गया था कि बिना अनुमति लाउड स्पीकर बजाए जा रहे है तो उन्हें जप्त किया जाए। जिला प्रशासन ने निर्देशों पर पूरा अमल नहीं किया और ना ही जांच की गई। इसके विपरित सभी धर्मों के धर्मगुरूओं की बैठक लेकर उन्हें कम आवाज में लाउड स्पीकर बजाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने ध्वनी प्रदूषण के नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर टीम बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन टीम गठित नहीं की गई।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा ली गई बैठक का असर यह हुआ कि जिले के सभी मंदिरों पर लगे हुए लाउड स्पीकरों की आवाज तो कम हो गई लेकिन मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकरों की आवाज दो-तीन दिन कम रखी गई फिर बड़ा दी गई। वर्तमान में समस्त मस्जिदों पर बेहद तेज आवाज में अजान दी जाने लगी है, जिससे लोगों को काफी कष्ट होता है। इतना ही नहीं प्रात: 5.30 बजे तेज आवाज में अजान दी जाती है जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुबह 6 बजे पहले किसी भी स्थिति मे लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं किया जा सकता।
ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच ने मांग की है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए।
खुले में नहीं रूक रहा मांस विक्रय होना
मुख्यमंत्री द्वारा शहरों में खुले रुप से मांस विक्रय करने को भी प्रतिबंधित किया गया है। आदेश पर एक-दो दिन तो कार्रवाई का नाटक किया गया, परन्तु वास्तिविकता तो यह है कि शहर में अवैध दुकानों पर खुलेआम मांस का विक्रय किया जा रहा है। कई स्थानों पर अवैध स्लाटर हाउसों का संचालन किया जा रहा है। मांस विक्रय की दुकानें बगैर लायसेंस के चलाई जा रही है, जिनकी जांच आवश्यक है।
ग्राम पंचायतों द्वारा अवैध प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है
जिले में अनेक स्थानों पर गोवध किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों द्वारा इन मांस विक्रेताओं को अवैध प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हर 5-6 कि.मी. में मुख्य मार्गों पर मुर्गे और बकरे के नाम पर अवैध गौवंश और पाड़े का मांस विक्रय किया जा रहा है। मंदिरों और स्कूलों के पास मांस की दुकानें संचालित की जा रही है। इनके रोक पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
अवैध मजार बनाकर जमीनों पर कब्जा
ज्ञापन में शासकीय भूमियों पर अवैध मजारे बनाने, नकली मजारे बनाने, उन्हें विस्तारित करने की भी शिकायत की गई। साथ ही कहा गया कि बंजली हवाई पट्टी के पास इसी तरह की नकली मजार बनाई गई है। योगेन्द्र सागर कालेज के बाहर मेन रोड़ पर, मोरवानी रोड़ पर, रावटी-धोलावाड़ पर, अडवानिया-ईसरथूनी रोड़ पर सहित सरकारी जमीन पर सैकड़ों मजारे बनाई गई है जिनकी जांच की जाए।
हिंदू जागरण मंच ने उपरोक्त उल्लेखित मांगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा जांच करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर कार्तिक पाटीदार, सिद्धार्थ पंड्या, नगर संयोजक नंदकिशोर मीणा, पृथ्वी शाही, आयुष शर्मा, कपील पाटीदार, महावीर चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश