रतलाम: राज्य मंत्रिमंडल में काश्यप के शामिल होते ही रतलाम में मनाई गई खुशियां

 


रतलाम, 25 दिसंबर (हि.स.)। रतलाम शहर से तीसरी बार निर्वाचित हुए भाजपा के विधायक चेतन्य काश्यप मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। काश्यप ने मंत्रिमंडल के 18 मंत्रियों के साथ मंत्री पद की शपथ ली। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग मिलेगा।

एक लम्बे अरसे के बाद राज्य मंत्रिमंडल में रतलाम को मंत्री पद मिला है। इसके पूर्व हिम्मत कोठारी सुंदरलाल पटवा तथा शिवराज मंत्री मंडल में रहे तथा कई महत्वपूर्ण पद कोठारी ने संभाले। उसके बाद काश्यप को मंत्री मंडल में स्थान मिला है। काश्यप के शपथ लेते ही रतलाम में जश्न का माहौल रहा। विभिन्न चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई। काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर उत्साहपूर्वक एक-दूसरे को बधाई दी।

काश्यप ने अपने संकल्प पत्र में रतलाम के विकास का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने घोषणा की थी कि उनके निर्वाचन के बाद विकास के नए आयाम, नया भारत,नया रतलाम का संकल्प पूरा करेंगे। उन्होंने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में रतलाम के नवनिर्माण के लिए करीब 28 हजार करोड़ के विकास कार्य करवाए। उन्होंने पूर्व में भी विधायक के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं नहीं लेने की घोषणा की थी और इस बार भी उन्होंने विधानसभा में इसी आशय की घोषणा की है। उम्मीद की जा रही है कि उनके मंत्री बनने से रतलाम के विकास को पंख लगेंगे और उन्होंने जो संकल्प व्यक्त किया है उस संकल्प को पूरा करने में उन्हें अब परेशानी नहीं होगी,क्योंकि वह शासन के अंग के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे।

काश्यप ने खेल चेतना मेले, अहिंसा ग्राम, क्रीड़ा भारती के कार्याध्यक्ष के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। मेडीकल कालेज, कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य, कुपोषण मुक्त रतलाम, झुग्गी मुक्त रतलाम, अवैध अविकसित कालोनियों के नियमितीकरण, गोल्ड काम्पलेक्स, नमकीन क्लस्टर, जिला चिकित्सालय में नए वार्डों का निर्माण, रिंग रोड़, सीटी फोरलेन , छ: रेलवे ब्रिज, अमृत सागर तालाब का पुर्नउद्धार,सीवरेज ट्रीटमेंट , मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क, नवीन औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, आडिटोरियम, मां कालिका लोक सहित अनेक योजनाएं अपने हाथों में लेकर इनमें से कई योजनाओं को गति भी प्रदान की और कई योजनाएं गतिशील हैं। शहर को महानगर का दर्जा दिलाने के लिए काश्यप संकल्पबद्ध हैं। उनका यह संकल्प भी सरकार के एक महत्वपूर्ण अंग होने के कारण शीघ्र पूरा होगा। ऐसी उम्मीद जनता जनार्दन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी