रतलाम: बलिदानी और संघर्ष के बाद हमारे रामलला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराज रहे है- विजेन्द्र गोठी
रतलाम, 13 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुरलीवाला फाउंडेशन द्वारा व्याख्यान माला एवं 60 से अधिक कार सेवकों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि विजेन्द्र गोठी विभाग प्रचारक ने राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर विषय पर उद्बोधन दिया और कार सेवकों के बलिदान एवं संघर्ष के बारे बताते हुए कहा कि 500 वर्षों के बलिदानी संघर्ष के बाद हमारे रामलला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराज रहें हैं, हम सभी को उत्सव मनाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदीप पांडे ने युवा और राजनीति विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। विशेष अतिथि अशोक पाटीदार ने सशक्त युवा दिग्विजय भारत एवं विवेक चौधरी ने धर्म एवं संस्कृति विषय पर अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीश्री 1008 नर्मदानन्द जी बाप जी ने उपस्थित जनों को आशीर्वचन दिया। तत्पश्चात फाउंडेशन द्वारा कार सेवकों का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण फाउंडेशन के संस्थापक मोहनलाल मुरलीवाला ने दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा