रतलाम: महंगाई राहत का निवाला दिखा दिया, एरियर भी दिया जाए

 

रतलाम, 13 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पेश अंतरिम बजट लेखानुदान में राज्य पेंशनरों को मात्र महंगाई राहत का प्रावधान रखा गया है। इससे पेंशनर्स संतुष्ट नहीं है। प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक 7 माह के डीआर व एरियर से वंचित हो रहे हैं।

प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. उप प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष कीर्तिकुमार शर्मा एवं प्रवक्ता प्रमोद व्होरा ने मंगलवार को बताया कि लगातार वरिष्ठजन पेंशनरों की ज्वलंत मांगों की अनदेखी की जा रही है। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि पेंशनरों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में सम्मिलित किया जाएं,स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की जाएं, म.प्र. छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन की धारा 49(6) अविलंब समाप्त की जाएं,बकाया देय एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश