जबलपुर : माँ-बेटी पर चाकुओं से हमला करने के बाद रेप के आरोपित ने की आत्महत्या

 




जबलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रांझी थाना

अंतर्गत रेप के मामले में गवाही बदलने का दबाव बनाने के बाद आरोपी इस हद तक पहुंच

गया कि उसने पीड़िता और उसकी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पिछले मामले

में गवाही बदलकर जेल से रिहा होने की आस रखने वाले आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने

के बाद खुद को घर के एक कमरे में कैद कर लिया और आत्महत्या कर ली।

रांझी के थाना

प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि आरोपी लोकेश उर्फ विशाल पीड़िता के घर पर

पहुंचा और उसने मां बेटी पर हमला किया है जिसके बाद आरोपी ने खुद को कमरे में बंद

कर लिया था और बाद में या पता चला कि आरोपी को चाकू के घाव लगे हैं और उसकी मृत्यु

हो चुकी है वहीं इस घटना में पीड़िता और उसकी मां घायल है। आरोपी की मृत्यु किन

परिस्थितियों और कारणों से हुई है पुलिस इस मामले की अब जांच कर रही है।

गोहलपुर थाना

अंतर्गत नई बस्ती अमखेरा निवासी लोकेश सिंह राजपूत पर साल 2023 में एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया था।

इस मामले में योगेंद्र को हाई कोर्ट से शशर्त जमानत मिली हुई थी। इसके बाद जून 2024 में युवती ने दोबारा एक शिकायत दर्ज कराई की

लोकेश के द्वारा उसे रेप मामले में गवाही बदलने के लिए दबाव बनाकर धमकाया जा रहा

है जिसके कारण आरोपी पर गोहलपुर थाने में एक और अपराध पंजीकृत किया गया।

इसके बाद लोकेश

के पिता के द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था कि पीड़ित पक्ष के

द्वारा उसके बेटे की तस्वीरों पर गलत कमेंट लिखकर उसे वायरल कर उसकी छवि धूमिल की

जा रही है। इस दौरान सेशन कोर्ट से गवाही पलटने को धमकी देने के मामले में लोकेश

को जमानत मिल गई।शुक्रवार को लोकेश राजपूत कथित रेप पीड़िता

के घर पहुंचा और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया इस दौरान बीच बचाव में आई

उसकी मां को भी लोकेश ने चाकू मारे। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो लोकेश ने खुद को

एक कमरे में बंद कर लिया था दरवाजा खोलने के बाद वह लहूलुहान हालत में कमरे में

पड़ा हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक