जबलपुर: संस्कार भारती मातृशक्ति द्वारा राम लीला नाटक का मंचन
Jan 20, 2024, 21:10 IST
जबलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। संस्कार भारती जिला जबलपुर द्वारा अयोध्या में श्री मर्यादा पुरुषोत्तम राम प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर कच्छपुरा स्कूल गुलौआ ताल में पहली बार 40 मातृशक्ति शक्तियों द्वारा राम लीला का नाट्य मंचन किया गया।
धनुष भंग होते ही राम सीता विवाह के उपरांत पांव पखिरई का भी विशेष आयोजन किया गया । कच्छ पुरा स्कूल के संचालक विवेक रंजन शुक्ला ने सभी बच्चों को आमंत्रित कर भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया। कलाकारों में, शिवानी चौधरी ,पारोल, प्रगति, मानसी, प्रियंका ने विशेष अभिनय किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक