शहडोल: राकेश हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

 


शहरडोल, 20 सितंबर (हि.स.)। थाना अमलाई अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राकेश दास पनिका की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया एवं थाना प्रभारी अमलाई एवं विवेचक को मामले की विस्तृत जांच और अपराध की समुचित विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान संदेहियों की धरपकड़ कर सघन पूछताछ की गई एवं फोरेंसिक व सायबर एक्सपर्ट की मदद ली गई।

पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि संदेही युवराज साहू मृतक की साली को परेशान करता था। जिस बात को लेकर 14 सितंबर को गणेश पण्डाल में इनके मध्य विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित द्वारा अपने साथियों कृष्णा यादव उर्फ पण्डित एवं सूजल महोबिया के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार से राकेश दास की हत्या कर दी। मृतक के शव को छुपाने में संदीप पाल द्वारा आरोपितों की सहायता की गई। आरोपितों के द्वारा बताये गये तथ्यों की तस्दीक एवं साक्ष्य संकलन के लिए आरोपितों को मौके पर ले जाकर मृतक व आरोपितों के कपड़े, जूते व हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों युवराज साहू पुत्र तुलसी साहू (21), कृष्णा यादव उर्फ पण्डित पुत्र परदेशी यादव उम्र (19), सूजल महोबिया पुत्र अशोक महोबिया (19)संदीप पाल पुत्र बाबूलाल पाल (23) शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा