राजगढ़ःसंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल शुरु, राजयोग महादेव को सौंपा ज्ञापन
राजगढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनिश्चित हड़ताल शुरु की, पहले दिन कर्मचारियों ने राजयोग महादेव मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन किया और भगवान राजयोग महादेव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि नियमितीकरण सहित विभाग में संविलियन किया जाए, पूर्व से दी जा रही ईएल एवं मेडीकल सुविधा दी जाए, अनुबंध प्रथा व अप्रेजल जैसी कुरीति को पूरी तरह समाप्त किया जाए, सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष की जाए, एनपीएस ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डीए की सुविधा शुरु की जाए, वेतन विसंगति में संशोधन किया जाए, निष्कासित सपोर्ट स्टाफ एवं मलेरिया एमपीडब्लू की वापसी की जाए। इन विभिन्न मांगों को लेकर जिले के करीब 700 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक