राजगढ़ःएसआईआर कार्य पूर्ण होने पर ब्यावरा एसडीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

 


राजगढ़, 5 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय से पूर्व शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, यह कार्य 4 नवंबर से 11 दिसम्बर तक पूर्ण होना था, लेकिन बूथ लेवल अधिकारियों ने इस कार्य को समय से पहले ही पूर्ण कर लिया है। इस संबंध में ब्यावरा एसडीएम गोविंदकुमार दुबे ने शुक्रवार को कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीएम दुबे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर का कार्य पूरा हो गया है, फिर भी मतदाता 11 दिसम्बर तक अपने फार्म जमा कर सकते है, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 16 दिसम्बर को किया जाएगा। इससे पहले राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।

बैठक में आगामी रणनीतिओं को लेकर भी चर्चा की गई। ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 46 हजार 317 मतदाता है। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 16 नए बूथ जोड़ गए है, जिससे अब विधानसभा में बूथों की संख्या 293 से बढ़कर 309 हो गई है। जिले भर में मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसम्बर तक किया जाना था, जिसे बाद में सात दिन बढ़ाकर 11 दिसम्बर कर दिया गया है। बीएलओ ने यह कार्य 4 दिसम्बर से पूर्व ही पूर्ण कर लिया। एसडीएम गोविंदकुमार दुबे द्वारा शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान भाजपा से नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, इंदरसिंह लववंशी, कांग्रेस से अशोक क्रांति, ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्र यादव, जगदीश सेन, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, श्यामसिंह सौंधिया, जयंतसिंह, कल्याण गुर्जर सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक