मध्यप्रदेश में कल से शुरू होगा बारिश का दौर, पूरे प्रदेश में बरसेगा पानी
- भोपाल समेत 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल
भोपाल, 22 सितम्बर (हि.स.) । मध्यप्रदेश में कल यानि सोमवार से एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी शुरू होगी। जिसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक बना रहेगा। इससे पूरा प्रदेश एक बार फिर भीगेगा। इस बार प्रदेश में मानसून जमकर बरसा है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो गया है। यहां 100 प्रतिशत से 198 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। जबकि श्योपुर ऐसा जिला है, जहां दोगुनी यानी 98 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और रीवा पिछड़े हुए हैं।
आज रविवार को भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली है। प्रदेश में शनिवार को भी मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। दमोह में 20 मिमी यानी पौन इंच बारिश हो गई। भोपाल में दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई। दूसरी ओर, दिन का तापमान भी बढ़ा रहा। खजुराहो में पारा 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दमोह में बारिश के साथ ही दिन का तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल में तापमान 34.8 डिग्री रहा। इसी तरह मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, उमरिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन में पारा 34 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक, तेज हवा और हल्की बारिश का दौर रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत