राजगढ़ःराधा स्वामी सत्संग में उमड़ी समर्थकों की भीड़, हाइवे पर रेंगते नजर आए वाहन,

 


राजगढ़,20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर के समीपस्थ ग्राम दूधी स्थित राधा स्वामी सत्संग स्थल पर मंगलवार को दो दिवसीय सत्संग प्रारंभ हुआ, जिसमें अमृतसर ब्यास से आए जसदीप सिंह गिल शामिल हुए, जबकि बाबा गुरिंदरसिंह ढिल्लो बाहर होने के चलते सत्संग में नही पहुंचे।

सत्संग प्रातः9ः30 बजे से शुरु होकर लगभग 10 बजे तक चला। इस दौरान जसदीपसिंह गिल द्वारा समर्थकों को कार सवार होकर दर्शन दिए गए। सत्संग स्थल पर प्रश्नोत्तर के दौरान एक कथावाचक सेवादार द्वारा पूछा गया कि क्या कथा के साथ नामदान ले सकते है, इस पर जसदीपसिंह गिल ने कहा कि कथा का मूल उद्देश्य लोगों को जोड़ना है, भटकाना नही है।

दूसरे सेवादार ने सवाल किया कि क्या सरकार की योजना का लाभ लेना चाहिए, इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि यदि आपको योजना की जरुरत है साथ ही आप लायक है तो ही लाभ लेना चाहिए, नही तो जरुरतमंद को लाभ दिलाना चाहिए। सत्संग स्थल पर बुधवार को जसदीप सिंह गिल का सत्संग होगा वहीं गुरुवार को बाहर से आए समर्थकों को नामदान दिया जाएगा। सत्संग में शामिल होने के लिए शुक्रवार से ही समर्थकों की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। बस, रेल, कार, आटो-टैक्सी, दो पहिया वाहन सहित अन्य साधनों से समर्थक राधा स्वामी सत्संग पहुंचने लगे।

बताया गया है कि मंगलवार को लगभग दो से तीन लाख समर्थक सत्संग में शामिल हुए, वहीं बुधवार को मुख्य सत्संग में और भी अधिक भीड़ जुड़ने की संभावना है। सत्संग के दौरान दूधी से पचोर-ब्यावरा तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे हाइवे पर वाहन रेंगते नजर आए। इस स्थिति से निपटने के लिए आसपास के क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के 100 से अधिक पाइंट बनाए गए है। यातायात व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल जोन के अन्य जिलों के लगभग 350 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था को नियंत्रण करने के दौरान मंगलवार दोपहर एक आॅटो ने खिलचीपुर पदस्थ एएसआई पवनकुमार को टक्कर मार दी, जिससे उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक