मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा
- उज्जैन में संतों को स्थायी आश्रम बनाने संबधी निर्णय पर व्यक्त किया आभार
भोपाल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु पंडित प्रदीप मिश्रा ने गुरुवार देर शाम भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शॉल, श्रीफल और पुष्प-गुच्छ से पं. प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। पंडित मिश्रा ने भी शॉल पहनाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उज्जैन में साधु संतों, महंत, अखाड़ा प्रमुखों, महामंडलेश्वर इत्यादि को स्थायी आश्रम बनाने की अनुमति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने उज्जैन तीर्थ विकास एवं संतों के प्रति संवेदनशीलता के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव को साधुवाद भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर