आप जैसे परिश्रमी शासकीय सेवकों की टीम का मुखिया होने पर मुझे गर्वः कलेक्टर प्रवीण सिंह

 


- कलेक्टर ने सीहोर एवं इछावर विधानसभा के बीएजी सदस्यों को किया सम्मानित

सीहोर, 28 जून (हि.स.)। आपने वह काम करके दिखाया जो दूसरे जिले नहीं कर पाए। आप जैसे परिश्रमी शासकीय सेवकों की टीम का मुखिया होने पर मुझे गर्व है। यह बात कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित मंडी प्रांगण में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) के सदस्यों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस सम्मान समारोह में सीहोर और इछावर विधानसभा के बीएजी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर सिंह ने बीएजी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक ओर जहां दो चरणों में मतदान प्रतिशत लगातार घट रहा था, वहीं दूसरी ओर आपने सीहोर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जिले को अधिक मतदान वाले अग्रणी जिलों में शुमार कर दिया। यह उपलब्धि आपके संकल्प, इच्छा शक्ति और आपके अथक प्रयासों से संभाव हुई है।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाना बहुत कठिन कार्य था लेकिन आपके टीम वर्क ने इसे आसान बना दिया। मतदाताओं के लिए छाया, पानी, डोर टू डोर, एक-एक मतदाता तक लगातार संपर्क और जो मतदाता रोजगार के लिए बाहर चले गए उन्हें लगातार फोन करके मतदान के लिए प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ा।

सम्मान समारोह में बीएजी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में निर्वाचन आयोग या प्रदेश सरकार द्वारा जो भी दायित्व सौंपा जाएगा, आप इसी तरह अथक प्रयासों से हर लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। कार्यक्रम में एसडीएम तन्मय वर्मा, जमील खान, जनपद पंचायत सीईओ नमिता बघेल, शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश