इंदौरः डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्ति होगी कुर्क
- कमिश्नर ने की राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा
- सभी राजस्व प्रकरण निर्धारित समय पर निराकृत करने के निर्देश दिए
इंदौर, 21 मार्च (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में जिले की सभी राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी राजस्व प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में निराकृत हो। लंबित प्रकरणों निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में बताया गया कि डायवर्सन की बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी, निशा डामोर सहित सभी एसडीएम मौजूद थे। बैठक में कमिश्नर दीपक सिंह ने राजस्व न्यायालयवार प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायी जाए। डायवर्सन राशि के सभी बकायेदारों को नोटिस तामिल हो, यह सुनिश्चित किया जाये। बकायेदारों को समय पर राशि जमा करने की सूचना मोबाइल पर देने की व्यवस्था की जाए। इसके लिये बकायादारों को नियम अंतराल पर लगातार एसएमएस पर सूचना मिलती रहे यह तय किया जाए।
उन्होंने नक्शा तरमीम, समग्र ई-केवायसी, नामांतरण और बटवारे के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने डायवर्सन टैक्स की वसूली की समीक्षा के दौरान कहा कि पहले बड़े बकायदारों से वसूली करने के प्रयास किये जाये। निर्धारित समय पर बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा