प्रो. राकेश सिंघई बने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के नए कुलगुरु
Sep 28, 2024, 17:28 IST
भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.) । राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु के पद पर प्रोफेसर राकेश सिंघई को नियुक्त किया है। दरअसल, पूर्व कुलपति डॉ. रेणू जैन का कार्यकाल 27 सितंबर को पूरा हो गया था, इस वजह से यह नियुक्ति की गई है। इस संबंध शनिवार को आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी के निदेशक प्रोफेसर सिंघई का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु के पद पर कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि अथवा 70 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो, रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत