ग्वालियरः बुजुर्ग व दिव्यांगों के घर वोट डलवाने का सिलसिला जारी
- कलेक्टर ने लिया मतदान प्रक्रिया का जायजा, मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का भी किया निरीक्षण
ग्वालियर, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से घर पर ही वोट डलवाने का सिलसिला दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शनिवार को घर पर सम्पन्न कराई जा रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मरीमाता रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित बस्ती में 85 वर्षीय बुजुर्ग शिवराजीराव ताम्बट के निवास पर पहुँचकर अपनी मौजूदगी में पूरी गोपनीयता के साथ उनसे मतदान कराया। साथ ही उनकी धर्मपत्नी अरूणा ताम्बट को मतदाता सूचना पर्ची प्रदान की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने चंदननगर निवासी दीक्षित परिवार के निवास पर पहुँचकर उनके छह सदस्यों को मतदाता पर्ची का वितरण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि वे 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिये प्रेरित भी करें। इस अवसर पर एआरओ अतुल सिंह व अशोक चौहान सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान कराने गए अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि बुजुर्गों व दिव्यांगों से घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिये जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 120 रूट निर्धारित किए गए हैं। इसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को दी गई है। प्रथम चरण में 26 व 27 अप्रैल को घर-घर वोट डलवाने का कार्य किया गया है। जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता इन दिवसों में मतदान नहीं कर पाए हैं। उनका मतदान कराने के लिये द्वितीय चरण में 28 अप्रैल को मतदान दल संबंधित के घर पर पहुँचेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के उन बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले उन सभी मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्होंने घर पर ही वोट डालने की सहमति दी है।
जिले में 2310 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने दी है घर से ही मतदान करने की सहमति
संयुक्त कलेक्टर एवं डाक मत पत्र प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि ग्वालियर जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 2310 मतदाताओं ने फॉर्म-12डी भरकर घर पर ही वोट डालने के लिये सहमति दी है। इनमें 1675 बुजुर्ग मतदाता एवं 635 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। कुल 2310 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 505, ग्वालियर के 445, ग्वालियर पूर्व के 447, ग्वालियर दक्षिण के 406, भितरवार के 267 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा के 240 मतदाता शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश