जबलपुर : प्रधानमंत्री मोदी का खुली जीप में जबलपुर में रोड शो
जबलपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के चुनाव प्रचार के तहत कटंगा तिराहे से शंकराचार्य चौक तक खुली जीप में रोड शो किया। प्रधानमंत्री का यह रोड शो एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा था। इसमें उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रोड के दोनों तरफ उपस्थित थे। लोग मोदी पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।
प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 6:30 शुरू हुआ। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ कई मंच लगाए गए थे। कुछ मंच सामाजिक तौर पर लगे थे एक मंच से साधु संत मंत्रोच्चार कर रहे थे तो वहीं दूसरे मंचों पर कुछ लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सबसे अनोखी बात यह रही की खुली जीप में सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल मौजूद रहा, जिसे वह जनता को दिखाकर अभिवादन कर रहे थे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े पोस्टर दोनों और लगे थे। इसके पहले प्रधानमंत्री का डुमना एयरपोर्ट पर आगमन हुआ जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा की तरफ से इस रोड शो में 50 हजार लोगों की भीड़ का दावा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश