समीक्षा बैठक में संभाग की प्रमुख उपलब्धियों को प्रस्तुत करें: कमिश्नर

 


- मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों के संबंध में कमिश्नर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश

रीवा, 3 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पांच जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री यहां कालेज चौराहे से लेकर सांई मंदिर तक आयोजित आभार यात्रा में आमजनता से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री एनसीसी मैदान टीआरएस कालेज में आयोजित आमसभा में निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करने के बाद आमजनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में रीवा संभाग में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि समीक्षा बैठक में रीवा संभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसमें सड़क, सिंचाई, कृषि, शिक्षा तथा अन्य विभागों की प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। सभी अधिकारी समीक्षा बैठक में संभाग में एक दशक में हुई प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत करें।

कमिश्नर ने कहा कि समीक्षा बैठक में सांसदगण, मंत्रीगण तथा विधायकगण भी शामिल होंगे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर सांसद तथा विधायकगणों को उचित माध्यम से बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें। बैठक के लिए तैयार की गई सभी जानकारियाँ तथा उपलब्धियों को कलेक्टर आज ही अद्यतन करा दें। इस जानकारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपलब्धियों को भी अनिवार्य रूप से शामिल करें।

बैठक में संबंधित जिले के कलेक्टर और संभागीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। जिलों में प्रशासनिक गतिविधियों में यदि कोई नवाचार किया गया है तो उसे भी कलेक्टर बैठक की जानकारी में शामिल कराएं। बैठक की जानकारी में रीवा के साथ मऊगंज तथा सतना के साथ मैहर जिले की जानकारी प्रस्तुत करें। सभ्ज्ञी कलेक्टर पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में कानून और व्यवस्था की स्थिति, बिजली की आपूर्ति, खाद की उपलब्धता तथा वितरण, धान उपार्जन, जलजीवन मिशन तथा बाणसागर परियोजना से स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं के लंबित कार्यों, सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन हाईवे तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं।

बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मऊगंज जिले में निराश्रित गौवंश को आश्रय देने के लिए गौ सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आमजनता से निराश्रित कम से कम एक गौवंश को अपने घर में रखकर उसकी सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मऊगंज जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के पर्यटन स्थल के रूप में विकास के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है। कमिश्नर कार्यालय से कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख बैठक में शामिल हुए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी शामिल हुए।

आभार यात्रा में सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करें: कलेक्टर

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ यादव के दौरे के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद आभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कालेज चौराहे में लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा मेधावी विद्यार्थी योजना से लाभान्वित छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। इसके बाद आभार यात्रा में इंदौर सेव भंडार के सामने छात्र संगठनों तथा खिलाड़ियों से भेंट करेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि आभार यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ यादव जनसेवा मित्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हितग्राहियों से भी भेंट करेंगे। आभार यात्रा में संबल योजना से लाभान्वित हितग्राही, विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही, आशा कार्यकर्ता तथा आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राहियों से मुख्यमंत्री डॉ यादव संवाद करेंगे। आभार यात्रा के दौरान लायंस क्लब, रेडक्रास समिति, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापारी संघ, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री डॉ यादव संवाद करेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। अधिकारी हितग्राहियों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से समन्वय करके उनकी आभार यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि आभार यात्रा की समस्त व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम रीवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आयुक्त नगर निगम निर्धारित स्थलों पर मंच, पंडाल, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आभार यात्रा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर भी पंडाल, आगंतुकों के बैठने, साफ-सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था करें। पुलिस अधीक्षक आभार यात्रा तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। सभी नोडल अधिकारी लाभान्वित तथा आभार यात्रा में शामिल होने वाले हितग्राहियों की सूची आज ही प्रस्तुत कर दें। लाड़ली बहना योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों की भी आभार यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश