इंदौर में चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में, मतदान दलों को 12 मई को होगा मतदान सामग्री का वितरण

 


- सामग्री वितरण के लिये नेहरू स्टेडियम में बनाये गये विशाल डोम

- सामग्री वितरण के लिए तैनात रहेंगे लगभग दो हजार अधिकारी/कर्मचारी

- आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए पहली बार बन रहा है स्टेडियम में सर्वसुविधा युक्त अस्पताल

इंदौर, 9 मई (हि.स.)। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियां लगभग अंतिम दौर में है। इंदौर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों सहित धार संसदीय क्षेत्र में आने वाले इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को 12 मई को सुबह 6:30 बजे से मतदान सामग्री का वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। नेहरू स्टेडियम में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के 2677 मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए तीन विशाल डोम बनाये गये है। मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने और उन्हें वापस जमा करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडेगा तथा लाइन में भी नहीं लगना होगा। उन्हें एक ही जगह बैठे-बैठे मतदान सामग्री निर्धारित टेबल पर प्राप्त हो जायेगी। इसके लिए मतदान दलों हेतु कुल 2677 टेबलें लगाई जा रही हैं। प्रत्येक टेबल पर चार-चार कुर्सियां रहेंगी। इन्हीं टेबलों पर मतदान दलों को सामग्री मिल जायेगी और मतदान के पश्चात यहीं प्राप्त की जाएगी। गर्मी को देखते हुये मतदान दलों की सुविधा के लिए अनेक व्यवस्थाएं भी की जा रही है।

गर्मी को देखते हुये विशेष व्यवस्थाएं

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने गुरुवार को बताया कि मतदान सामग्री वितरण के लिए नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही है। 12 मई को प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विशेष सुविधाएं जुटाई गई हैं। जिसमें शीतल हवा व फुहार देने वाले 400 से अधिक पंखे , 250 से अधिक बड़े-बड़े कूलर, हर सेक्टर में पर्याप्त शीतल जल और अन्य बुनियादी व्यवस्थायें की गई हैं। साथ ही सामग्री वितरण स्थल पर पर्याप्त केन्टीन भी स्थापित की गईं हैं। इन केन्टिनों में रियारती दर पर खाद्य सामग्री मिलेगी।

स्टेडियम में बनाये गये विशाल डोम में सामग्री वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्र वार व्यवस्थाएं की गई है। सामग्री वितरण के लिए लगभग 2 हजार अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। सामग्री वितरण के लिए कुल 172 दल रहेंगे। इन दलों में एल-1, एल-2, एल-3, एल-4 कर्मचारी के रूप के कुल 688 कर्मचारी रहेंगे। प्रत्येक दल के सहयोग के लिए पांच-पांच सहायक भी रहेगे। इस तरह कुल 860 सहायकों को नियुक्त किया गया है। इसी तरह सामग्री वितरण के पर्यवेक्षण के लिए पहली बार सेक्टर की व्यवस्था की गई है। कुल 244 सेक्टर अधिकारी पर्यवेक्षण के लिए तैनात रहेंगे। अन्य व्यवस्थाओं के लिए पहली बार 172 पटवारियों को भी स्टेडियम में तैनात रखा जायेगा। इस तरह लगभग 2 हजार अधिकारी/कर्मचारी सामग्री वितरण व्यवस्था संभालेंगे।

स्टेडियम में पहली बार सर्वसुविधा युक्त अस्पताल

आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सामग्री वितरण स्थल स्टेडियम में पहली बार सर्वसुविधा युक्त अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है। यह अस्पताल 10 बिस्तरों का रहेगा। इसमें पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, सभी जरूरी दवाईयां आदि व्यवस्थाएं रहेगी। अस्पताल में तात्कालिक जाँच की सुविधा भी रहेगी। यह अस्पताल 12 मई से लेकर 14 मई को कार्य समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। इस अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ मुख्य रूप से तैनात रहेंगे।

35 इलेक्ट्रीक व्हीकल भी व्यवस्थाओं में रहेंगे

स्टेडियम में मतदान सामग्री को मतदान दलों तक लाने ले जाने तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए 35 इलेक्ट्रीक व्हीकल रहेंगे। यह व्हीकल सहायक कर्मचारियों के साथ सामग्री को लाने ले जाने का कार्य करेंगे।

तीन विशाल डोम में रहेंगी मतदान दलों की 2677 टेबल

स्टेडियम में मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए तीन विशाल डोम बनाये जा रहे हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्रवार टेबलों की व्यवस्था रहेगी। उक्त डोम में 2677 टेबले लगाई जा रही है। प्रत्येक टेबलों पर चार-चार कुर्सियां भी रहेंगी। इन्हीं पर बैठकर मतदान दल सामग्री प्राप्त करेंगे और मतदान पश्चात सामग्री वापस जमा करायेंगे। बताया गया कि जिले के स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 285, इंदौर-1 में 330, इंदौर-2 में 314, इंदौर-3 में 194, इंदौर-4 में 215, इंदौर-5 में 391, राउ विधानसभा क्षेत्र में 344, महू में 280, सांवेर में 324 टेबलों पर मतदान दलों को सामग्री वितरित की जायेगी। विधानसभा क्षेत्रवार कलर्स कोड रहेंगे। इससे मतदान दलों को सुविधा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद