मंदसौरः तलाई वाले बालाजी मंदिर में स्वर्ण कलश आरोहण की चल रही तैयारियां
मंदसौर, 14 जनवरी (हि.स.)। आगामी 20 से 25 जनवरी तक श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में स्वर्ण कलश आरोहण और 108 कुण्डीय हनुमंत महायज्ञ के महोत्सव की तैयारियां व्यापक रूप से चल रही है। कालाखेत स्थित दया मंदिर परिसर में वैदिक कालीन यज्ञशाला का निर्माण किया गया है, जो की बहुत ही अदभुत आकर्षक व सुंदर स्वरूप में निर्मित हुई है और बहुत ही दर्शनीय है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा एवं मातृशक्ति की कलश यात्रा निकाली जाएगी। 21 जनवरी से यज्ञ का शुभारंभ होगा रुद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला में 21 हेमाद्री स्नान एवं उद्धव कथा प्रवचन का आयोजन भी होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति 25 जनवरी को होगी और मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश आरोहण भी 25 जनवरी को होगा।
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर परिसर के सभागार में रविवार को मातृशक्ति की एक बैठक भी हुई जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों में मातृशक्ति समिति की सदस्य महिलाओं द्वारा निमंत्रण पत्र वितरण की व्यवस्था निश्चित की गई।श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. धीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि भानपुरा अवांतर पीठ के पूज्य शंकराचार्य जगतगुरु पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज एवं युवाचार्य वरुणेंद्रजी तीर्थ महाराज के सानिध्य में यह भव्य महोत्सव संपन्न होगा जिसमें भागवत विद्यापीठ सोला अहमदाबाद के पूज्य भागवत ऋषि तथा आचार्यश्री रामानुज राजकोट,आचार्य हरेश भाई शास्त्री अहमदाबाद सम्मिलित भी होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश