हजारों कलशों के साथ निकली कलश यात्रा,नगर बना लघु अयोध्या

 










श्योपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। आज से 22 जनवरी तक जिले का नगर करैरा लघु अयोध्या बनने जा रहा है। यहां पर स्थित बगीचा मंदिर पर प्रभु श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। भगवान श्री राम, लक्ष्मण,जानकी की प्रतिमाएं विगत दिनों जयपुर से करैरा पंहुची हैं । प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई।

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह 10 बजे से महुअर प्लांट भगवान महादेव के मंदिर से 5100 से अधिक कलशों के साथ विशाल यात्रा से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा ढोल ,बाजे, डीजे ,घोडा बग्गी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए फिल्डर रोड, शिवपुरी झांसी रोड, बीज भंडार रोड, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड होते हुए गायत्री मंदिर, हायर सेकेंडरी स्कूल, चांद दरवाजा होते हुए बगीचा सरकार मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची।जहां विधि विधान से कलशों की स्थापना की गई।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेश दुबे उर्फ (भोला) , यज्ञ के यजमान सुनील सोनी, राम कथा के यजमान रवि गोयल है । साथ ही घी एवम् तिल के यजमान अलग से बनाए गए है । यजमान द्वारा बताया गया कि दोपहर 3 बजे से राम कथा वृंदावन से पधारे व्यास पं अंकुर तिवारी के मुखारविंद से सुनाई गई। साथ ही अनुष्ठान आदि कार्यक्रम प्रारंभ होकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, 24 जनवरी को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम काशी से आए विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अपने घर में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक दीपावली मनाएं, क्योंकि प्रभु श्री राम करैरा में पधार चुके हैं जो अब अयोध्या धाम बन गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/युगल किशोर शर्मा