रंगपंचमी से अगले तीन दिन भीगेगा आधा एमपी, जबलपुर-ग्वालियर संभाग में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

- भोपाल, इंदौर-उज्जैन संभाग में भी बूंदाबांदी की संभावना
भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। प्रदेश में गर्मी के बीच बारिश की संभावना है। राज्य में दो दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है। प्रदेश के आधे हिस्से में कल यानि 19 मार्च रंगपंचमी से अगले तीन दिन बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होगी, जबकि जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर-शहडोल संभाग में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है। नए सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा मौसम रहेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। 19 मार्च से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। जिसके असर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में फिलहाल गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मार्च में ही मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है। इस बीच कई जगहों पर बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में पन्ना, टीकमगढ़, सतना, मैहर, सिंगरौली, दमोह, सागर, विदिशा, जबलपुर और छतरपुर जिलों में हल्की बारिश हुई। वहीं, सिंगरौली में 39 किलोमीटर प्रतिघंटा, सागर में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा, पन्ना में 36 किलोमीटर प्रतिघंटा और चित्रकूट, सतना में 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। वहीं, सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट हुई है। भोपाल समेत कई शहरों में पारा 3 डिग्री से ज्यादा लुढ़क गया।
आज मंगलवार को कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं। पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना भी है। 19 मार्च को जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित 19 जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। 20 मार्च को जबलपुर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया सहित 28 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है। वहीं, 21 मार्च को ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर सहित 30 जिलों में बारिश और आंधी होने का अनुमान है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत