ग्वालियरः मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो
- कलेक्टर ने एमएलबी कॉलेज पहुँचकर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
ग्वालियर, 3 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 मई को एमएलबी कॉलेज परिसर से किया जायेगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने और मतदान केन्द्र तक पहुँचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शुक्रवार को देर शाम एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कहा कि मतदान दल में लगे कर्मचारियों को पूर्व से ही यह सूचित किया जाए कि उन्हें किस गेट से अंदर आना है और कहां पर उन्हें सामग्री प्राप्त होगी। सामग्री वितरण स्थल पर कर्मचारियों के लिये पेयजल का पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने यह भी कहा है कि मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने और उसके मिलान में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये अतिरिक्त अधिकारियों को भी तैनात किया जाए जो मतदान दलों को सहयोग प्रदान करें।
लोकसभा निर्वाचन के लिये विधानसभावार मतदान दलों को सामग्री वितरण की व्यवस्था एमएलबी कॉलेज परिसर में की गई है। मतदान सामग्री प्राप्त करने के पश्चात सभी दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। मतदान दल जिन वाहनों से मतदान केन्द्र तक पहुँचेंगे उन वाहनों में भी पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाए। मतदान सामग्री वितरण के पश्चात मतदान समाप्ति दिनांक 7 मई को मतदान सामग्री प्राप्त करने की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक कुमार ने मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान के पश्चात सामग्री प्राप्त करने की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, एडीएम अंजू अरुण कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश