मतदान संपन्न कराकर देर रात लौटे मतदान दल, पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत
रायसेन, 18 नवंबर (हि.स.)। मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत रायसेन जिले में शुक्रवार को मतदान दलों द्वारा मतदान संपन्न कराने के पश्चात जिला मुख्यालय रायसेन में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतदान सामग्री वापसी केन्द्र पहुंचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। देर रात तक मतदान दलों का आने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद शनिवार को सुबह कड़ी सुरक्षा में मतदान सामग्री स्ट्रांग रूम में रखकर उसे सील किया गया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार मतदान कराकर वापस लौट रहे दलों के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अल्पाहार सहित समुचित व्यवस्थाएं की गईं थीं। मतदान दल भी की गई व्यस्थाओं से खुश नजर आए और उन्होंने व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। जिले में विधानसभा निर्वाचन हेतु चारों विधानसभाओं उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में बनाए गए कुल 1226 मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।
जिले में 80.19 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में सभी 1226 मतदान केन्द्रों पर शुक्रवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कलेक्टर अरविंद दुबे ने शनिवार को बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। जिले में मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में कुल 80.19 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 82.37 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं, 77.82 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 51.28 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में कुल 8,06,734 मतदाताओं ने मतदान किया, इनमें 4,32,018 पुरूष मतदाता, 3,74,702 महिला मतदाता और चार थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।
उदयपुरा विधानसभाः उदयपुरा विधानसभा में कुल 81.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 84.19 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 78.98 प्रतिशत महिला मतदाता और 60 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। उदयपुरा विधानसभा में कुल 213482 मतदाताओं ने मतदान किया हैं, जिनमें 114738 पुरूष मतदाता, 98741 महिला मतदाता और 03 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।
भोजपुर विधानसभाः इसी प्रकार भोजपुर विधानसभा में 79.66 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें 81.44 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 77.73 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 46.15 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। भोजपुर विधानसभा में कुल 203591 मतदाताओं ने मतदान किया हैं। जिनमें 108287 पुरूष मतदाता, 95298 महिला मतदाता तथा 06 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।
सांची विधानसभाः सांची विधानसभा में 77.43 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 79.65 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं, 75.02 प्रतिशत महिला मतदाताओं और 57.14 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। सांची विधानसभा में कुल 204467 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 109441 पुरूष मतदाता, 95022 महिला मतदाता तथा 04 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं।
सिलवानी विधानसभाः सिलवानी विधानसभा में 82.31 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 84.50 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने, 79.89 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने तथा 50 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। सिलवानी विधानसभा में कुल 185194 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें 99552 पुरूष मतदाताओं ने, 85641 महिला मतदाताओं ने तथा एक थर्ड जेण्डर मतदाता ने मतदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/नेहा