कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल होगा लक्ष्य: डॉ. वीरेन्द्र

 


छतरपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की रणनीति तैयार करने के लिए शनिवार को छतरपुर जिला मुख्यालय पर बनाए गए चुनाव कार्यालय में सेक्टर संचालन समितियों की बैठक हुई, जिसे टीकमगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने संबोधित किया।

शनिवार को टीकमगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र कुमार छतरपुर जिले के प्रवास पर थे। इसी के तहत उन्होंने चुनाव कार्यालय पहुंचकर सेक्टर संचालन समितियों के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह तो स्पष्ट है कि मोदी सरकार एक बार फिर प्रचंड बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है, लेकिन इस चुनाव में हमने 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है जो आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के साथ-साथ हमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी काम करना है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता मतदाताओं को जागरुक करें साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में सेक्टर संचालन समितियों के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्थापना दिवस पर जनपद सदस्यों ने ली भाजपा की सदस्यता

शनिवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर बिजावर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक जनपद सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली है। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के बिहटा वार्ड के जनपद सदस्य जगदीश यादव, पठापुर वार्ड के जनपद सदस्य घनश्याम पटेल, रामगढ़ वार्ड के जनपद सदस्य मुकेश अहिरवार, बरद्वाहा वार्ड के जनपद सदस्य रानू अहिरवार, मातगुवां वार्ड के जनपद सदस्य केशव मिश्रा, बूदौर वार्ड के जनपद सदस्य मूलचन्द्र बरार और पिपौरा वार्ड की जनपद सदस्य सुमन आदिवासी ने भाजपा की सदस्यता ली है। विधायक राजेश शुक्ला ने सभी जनपद सदस्यों को भाजपा का गमछा गले में डालकर उनका पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की रीति-नीति बताई।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर