जबलपुर : मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करने पहुँचे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

 


जबलपुर, 11 मार्च (हि.स.)। युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र यादव की अगुवाई में मंगलवार काे प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर सैनिक सोसायटी स्थित मंत्री के घर जा रहे युवा कांग्रेस संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने घर के पहले ही रोक लिया।

मितेन्द्र यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश में हुई एक सार्वजनिक सभा में मध्य प्रदेश शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल द्वारा जनता की मांगों को भीख मांगना कह कर संबोधित किया गया जो बहुत ही निंदनीय है, देश की जनता जब कोई जनप्रतिनिधि या सरकार को अपना मत देती है तो इस विश्वास और आशा के साथ की आने वाले 5 वर्षों तक हमारा जनप्रतिनिधि व हमारी सरकार हमारी समस्याओं को सुनने व समझने की कोशिश करते हुए हमें उनसे बाहर निकलने में पूर्णता कार्य करेगी। लेकिन इसके विपरीत एक कार्यक्रम में कुछ जनप्रतिनिधियों ने जनता की मांगों को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखित आवेदन दिया था। जिसके बाद भरे मंच से प्रहलाद पटेल द्वारा उन मांगों को भीख मांगना ठहरा दिया गया। इसी के विरोध में कांग्रेस पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ मंत्री के इस्तीफे को लेकर लामबंद है। इसी कड़ी में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक