अशोकनगर: चैक पोस्ट पर पुलिस ने जब्त किए 25 लाख रुपये नगद, आयकर अधिकारी जांच में जुटे

 


अशोकनगर,09 अप्रैल(हि.स.)। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन से 25 लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर जहां गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध मुहिम जारी है वहीं जिले के नाकों पर सतत निगरानी की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार शाम जिले के पीलीघटा नाके पर चेकिंग अभियान के दौरान अशोकनगर से गुना जा रही एक बुलेरो वाहन से पुलिस ने 25 लाख रुपये जब्त किए हैं।

टीआई शाढौरा नरेन्द्र त्रिपाठी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि चेकिंग अभियान के तहत पीलीघटा नाके पर एक बोलेरो वाहन क्र. एमपी 08 सीए 2942 से जो अशोकनगर से गुना जा रही थी। उक्त वाहन सवार कमलसिंह पाल निवासी ऊमरी गुना के पास से बैग में भरे 25 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। बताया गया कमल सिंह अशोकनगर से गौरव जैन के यहां से रुपये लेकर गुना ले जा रहा था, जिसके पास रुपयों से संबंधी कोई कागजात आदि नहीं थे। वहीं पुलिस ने जब्त की गई नगदी को लेकर आयकर विभाग को सूचित किया है। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा रुपयों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार