आगरमालवाः पुलिस ने 01 करोड़ 74 लाख का गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
आगरमालवा, 9 अगस्त (हि.स.)। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिये आगरमालवा पुलिस
द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक
पदार्थ गांजा ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से एक करोड़ चौरानवे
लाख रूपये का मश्रुका जप्त करने में सफलता हांसिल की है। गांजा तस्करी के लिये आरापियों
ने ट्रक को विषेष तौर पर डिजाईन करवाया था, जिसमें ट्रक के नीचे बकायदा एक खाली जगह
बना रखी थी। हाईड्रोलिक लिफ्ट के सहारे जब ट्रक की बाड़ी उठाई जाती थी तो नीचे वह जगह
दिखाई देती थी अन्यथा इसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता था कि यहां कुछ छुपाकर भी ले
जाया जा रहा होगा।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीगण गोवर्धन पुत्रा
नरवरसिंह सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम असाड़ी पुलिस थाना झार्डा जिला उज्जैन
तथा ईश्वरलाल पुत्रा भरतलाल चन्द्रवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तनोड़िया पुलिस थाना
कोतवाली आगरमालवा द्वारा आन्ध्रप्रदेश, उड़ीसा क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाकर
अवैध तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके ट्रक की बॉडी
के नीचे केबिन बनाकर मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने दोनो आरोपीगणों
के कब्जे से दो क्विंटल नब्बे किलोग्राम अवैध गांजा कीमत करीब एक करोड़ चहोत्तर लाख
सैंतालीस हजार रुपये व एक ट्रक कीमत लगभग बीस लाख रुपये इस प्रकार कुल एक करोड़ चौरानवे
लाख रुपये का मश्रुका जप्त कर अपराध क्रंमाक 352/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के
तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है। आरोपीगण गांजा कहां से लाये थो
तथा कहां ले जा रहे थे, इस संबध में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा / मुकेश तोमर