जबलपुर: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: छत्तीसगढ़ से चुराई 17 मोटरसाइकिल जब्त
जबलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों से छत्तीसगढ़ से चुराई हुई 17 मोटरसाइकिल जब्त की है। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी की मिथिलापुरी कॉलोनी गार्डन के पास दो व्यक्ति छत्तीसगढ़ पासिंग नंबर वाली दो मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं एवं किसी से उसको बेचने की बात कर रहे हैं। मुखबिर के अनुसार यह मोटरसाइकिल संभवत चोरी की हो सकती हैं। सूचना मिलने पर विजयनगर थाने की पुलिस एवं पुलिस लाइन से विशेष अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित कर बताए हुए स्थान पर शुक्रवार को दबिश दी गई। पुलिस को आते देख आरोपित भागने लगे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ।
आरोपितों ने अपना नाम राजेश साहू एवं देवेंद्र पटले बताया जो जबलपुर में ही चेतराम की मडिया यादव कॉलोनी निवासी बताया। दोनों के पास खड़ी हुई मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर उन्होंने हीला हवाली की। जिससे पुलिस को संदेह और बढ़ गया उन्हें थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि राजेश साहू जो की बाइक मैकेनिक है ने देवेंद्र पटले के साथ मिलकर मोटरसाइकिल छत्तीसगढ़ के रायपुर से चुराना स्वीकार किया एवं अन्य मोटरसाइकिलों की चोरी भी कबूल की जिन्हें घड़ी चौक स्थित मैकेनिक राजेश ने अपने टपरे के पीछे खाली प्लाट में छुपा कर रखा हुआ था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल बरामद कर अपने कब्जे में ली एवं दो मोटरसाइकिल जो वह स्वयं लिए हुए थे जब्त की। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है । विजयनगर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम करते हुए उन वाहन मालिकों के संबंध में पतासाजी शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक