मंदसौर: पुलिस चेकिंग के दौरान तस्कर से दो लाख की अफीम बरामद
मंदसौर, 8 दिसम्बर (हि.स.)। नई आबादी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग की दौरान एक बाइक सवार तस्कर के कब्जे से 2 लाख 20 हजार की कीमत की 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
नई आबादी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की शंका होने पर पुलिस ने पीछा कर उस पकड़ा।
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम रोहित पुत्र गणेशराम सुर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हतुनिया थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का होना बताया। आरोपित और बाइक की तलाशी लेने पर बाइक के पेनल में छिपा कर रखी 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है।
आरोपित के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आया तह और कहा ले जा रहा था मामले में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
कार से एक क्विंटल डोडाचूरा बरामद
जिले के नारायणगढ़ थाना के बूढ़ा चौकी पुलिस ने शुक्रवार को एक कार से 2 लाख रूपए की कीमत का एक क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है, हालांकि पीछा करने के बाद भी आरोपित को पुलिस नहीं पकड़ पाई, वह फरार गया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर चौथखेड़ी के निकट तिराहे पर नजर रखना शुरू की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाली कार आई जिसे रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख आरोपी ने कार भगाई और कुछ दूरी पर जाकर कार एक पत्थर से टकरा गई। मौका देख आरोपी कार छोड़ फरार हो गया।
पुलिस के दो जवानों ने आरोपित का पीछा भी किया, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आया। कार की तलाशी लेने पर की पिछली सीट और डिक्की में रखे 5 प्लास्टिक के कट्टों में 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। जिसकी की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया