राजगढ़ः चोरी की रेत से भरे दो ट्रेक्टर पकड़ाए
राजगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को ग्राम मउ रोड़ से घेराबंदी कर चोरी की रेत से भरे दो ट्रेक्टर पकड़े, जिन पर कोई वैध दस्तावेज नही थे। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी अनिल राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम मउ रोड़ से घेराबंदी कर रेत से भरे सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 एबी 2204 और बिना नंबर का ट्रैक्टर मय ट्राॅली के पकड़े वहीं मौके से कालू कुशवाह (25) साल निवासी जूनाब्यावरा और मुकेश मेहर (28) साल निवासी सिलपटी को गिरफ्तार किया, जो पूछताछ पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दस लाख रुपए कीमती मशरुका जब्त कर धारा 379, 414, 4/21 खान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक