राजगढ़ः बिना राॅयल्टी चुकाए रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़ाई

 


राजगढ़, 24 जून (हि.स.)। करनवास थाना पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर एबी रोड़ बस स्टेण्ड के समीप से रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्राॅली पकड़ी। पुलिस ने चालक के खिलाफ खनन अधिनियम सहित चोरी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर एबी.रोड़ स्थित बस स्टेण्ड के समीप से रेत का परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्राॅली पकड़ी, पूछताछ पर चालक राॅयल्टी सहित अन्य जरुरी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। पुलिस ने आरोपित वृन्दावन(25)पुत्र लालसिंह लोधी निवासी शीतला मंदिर पचोर के कब्जे से रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राॅली पकड़ी, जिसकी कीमत सात लाख तीन हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 379, 4/21 खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश