जबलपुर: चोरी के शक पर होटल की महिला कर्मचारी पर पुलिस की बर्बरता, महिला पुलिसकर्मी लाइन अटैच
जबलपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर एक प्रसिद्ध होटल में कार्यरत महिला कर्मचारि को चोरी के शक में ओमती थाने की महिला पुलिसकर्मी ने पूछताछ के नाम पर बर्बरता से मारपीट की। जिससे महिला की हालत खराब हो गई। उसे शासकीय विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला कर्मचारी जबलपुर के होटल समदड़िया इन मे साफ सफाई का काम करती है, 3,4 दिन पहले उसे होटल में एक ब्रेसलेट पड़ा मिला जिसे उसने अपनी आफिस की यूनिफॉर्म के जेब में रख दिया और कई बार की तरह इस बार भी दूसरे दिन अपने होटल के फैसिलिटी स्टाफ को बताया की उसे ब्रेसलेट मिला था पर जब उसने ब्रेसलेट बाकी स्टाफ के साथ जेब में टटोला तो वह गायब था, इस घटना के दो दिन बाद होटल में पुलिस आई और महिला सहित कुल 4 लोगों को थाने ले गई, जहां ओमती थाने की महिला कर्मी ने उसे तलाशी के नाम पर निर्वस्त्र किया और फिर बेरहमी से पिटाई की ।
घर पहुंचने पर महिला के परिजनों ने उसके पूरे शरीर पर बेरहम पिटाई के निशान देखे तब पीड़िता का परिवार समाज के लोगों के साथ थाने पहुँचा । महिला की पिटाई के हालात खराब होने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी पर विभागीय जांच की जा रही है और उसको लाइन अटैच कर दिया गया है, हालांकि बिना FIR के थाने में मारपीट और पूछताछ के मामले में जवाब देने से अधिकारी बचते रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक