जबलपुर: पुलिस ने नाकेबंदी कर कंटेनर से 1100 से अधिक अवैध सिलेंडर पकड़े
जबलपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। बरेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए 1100 से अधिक अवैध सिलेंडरों से भरी एक कंटेनर को पकड़ा है। पूछताछ करने पर कंटेनर चालक ने अपना नाम अली मोहम्मद पुत्र रति खान निवासी अलवर राजस्थान बताया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध सिलेंडरों से भरा एक कंटेनर बरेला की तरफ जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही बरेला थाने की पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। जहां पर एक कंटेनर क्रमांक क्रमांक एन एल 01 ए एफ 0580 को रोका गया। तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर से साढ़े 11 सौ अवैध सिलेंडर पाए गए।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध सिलेंडरों से भरा एक कंटेनर बरेला की तरफ जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही बरेला थाने की पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई, जहां पर एक कंटेनर क्रमांक क्रमांक एन एल 01 ए एफ 0580 को रोका गया। तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर से साढ़े 11 सौ अवैध सिलेंडर पाए गए। बरेला थाने की पुलिस ने अवैध सिलेंडरों से भरा कंटेनर जप्त करते हुए आरोपी चालक से पूछता शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक