जबलपुर : देर रात एटीएम से बजे सायरन की आवाज पर पहुंची पुलिस ने दबोचा आरोपी

 


जबलपुर , 9 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम में जाकर मशीन तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश कर रहे एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूट के औजार भी बरामद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के 3:30 बजे जब कोतवाली पुलिस गश्त पर थी तभी अचानक एक एटीएम से सायरन की तेज आवाज आने लगी। आवाज सुनकर पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति एटीएम मशीन को औजारों से तोड़ने की कोशिश कर रहा है जिसे पुलिस ने तत्काल दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीपचंद बताया है। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में औजार बरामद किए हैं। पुलिस जब एटीएम के अंदर दाखिल हुई तब तक आरोपी एटीएम के आगे वाला हिस्सा तोड़ चुका था। परंतु वह अंदर रुपए की ट्रे तक नहीं पहुंच पाया। पुलिस के अनुसार आरोपी मजदूरी करता है।

पुलिस इस बात की विवेचना कर रही है कि मजदूरी करने वाले आरोपी को आखिर एटीएम तोड़ने का ख्याल कैसे आया आखिर कौन लोग इस वारदात में शामिल हैं। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक