मंदसौर : दीपाखेड़ा में हुई चंदन चोरी के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मंदसौर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सीतामऊ पुलिस ने ग्राम दीपाखेडा में हुई चन्दन चोरी को ट्रेस करते चोरी के आरोपित ऊकारलाल पुत्र गोपाल बागरी उम्र 40 साल निवासी माउखेडा जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया चन्दन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

28 जुलाई को फरियादी भारतसिंह पिता रणजीत सिंह चौहान निवासी दीपाखेडा ने सीतामऊ थाने में आवेदन दिया कि कृषि फॉर्म से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चन्दन के पेड़ काटकर ले गया है। चन्दन चोरी करने के संबंध में थाना सीतामऊ ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान ग्राम माउखेडा के व्यक्तियों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया जिस पर आरोपी आरोपी उंकारलाल पिता गोपाल बागरी उम्र 40 साल निवासी माउखेडा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया