मंदसौर: बुलडोजर चोरी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, जेसीबी बरामद
मंदसौर, 30 नवम्बर (हि.स.)। जिले के शामगढ़ थाना पुलिस ने चोरी किए गए बुलडोजर को 24 घंटे में ही बरामद कर लिया है। मामले में गुरुवार को पुलिस ने उज्जैन जिले के झालावाड़ निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर को फरियादी मुकेश लबाना ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि ग्राम बंजारी मे पेय जल के पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था। इस काम में फरियादी की जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा था। घटना वाले दिन तीन अज्ञात व्यक्ति आए और जेसीबी मशीन को लेकर के बिना बताए चले गए।जेसीबी मशीन में लगे सीसीटीवी को मोबाइल से देखने पर दो व्यक्ति जेसीबी चुरा कर ले जाते दिखे। इसके बाद फरियादों में पुलिस को जेसीबी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी और जेसीबी की तलाश में लगाया।
पुलिस ने नाकाबंदी कर साइबर सेल की मदद से आरोपी गोविंद लाल पुत्र मोहनलाल लोहार निवासी ढाबला थाना उन्हें जिला झालावाड के कब्जे से चोरी की। जेसीबी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया