मुरैना: जिले के गांव सिमरोदा किरार में फैली उल्टी-दस्त की बीमारी, कई लोग हुए बीमार
मुरैना/रामपुर, 15 जून (हि.स.)। जिले में रामपुर कस्बे के सिमरोदा किरार में शनिवार सुबह अचानक उल्टी दस्त की बीमारी फैल गई। जिससे गांव में हडक़म्प मच गया। ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर को इसकी सूचना दी गई। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दो बार में मरीजों को अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों द्वारा बीमारी फेलने की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि जिन लोगों द्वारा टंकी के पानी का उपयोग किया वही लोग बीमार हुये हैं। इन टंकियों को देखने पर पानी पूरी तरह सफेद पाया गया, जिससे ग्रामीणों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ पानी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिलाये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
गांव सिमरोदा किरार के निवासी राधेश्याम धाकड़ एवं पप्पू धाकड़ के घर के सामने एक-एक हजार लीटर की सीमेंट से बनी पानी की दो टंकियां रखी गई हैं। इनमें से गांव के अधिकांश लोग पानी का उपयोग जीवन यापन के लिये बीते कई वर्षों से कर रहे हैं। इस पानी का उपयोग पेयजल से लेकर अन्य कार्यों में भी किया जा रहा है। बीती रात तक जिन ग्रामीणों द्वारा पानी का उपयोग किया गया उन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं देखा गया।
शनिवार सुबह से जिन लोगों द्वारा पानी का उपयोग किया गया वह उल्टी-दस्त, बुखार से पीडि़त हो गये। इनमें आदिराम धाकड़, अनूप धाकड़, गोलू धाकड़, ज्ञान सिंह धाकड़, राममूर्ती धाकड़, दिनेश धाकड़ तथा ममता धाकड़ प्रमुख हैं। इन सभी का उपचार रामपुर चिकित्सालय में किया जा रहा है। जहां इनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। इसी तरह गांव से कुछ अन्य मरीज भी रामपुर चिकित्सालय में पहुंच चुके हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पाया कि टंकियों का पानी सफेद हो चुका है। ग्रामीणजन भी इन टंकियों में कीटनाशक पदार्थ मिलाये जाने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने टंकी का पानी नमूने के लिये सुरक्षित रखकर यह जांच की जा रही है कि पानी में कौन सा पदार्थ मिलाया गया है। यह पदार्थ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिलाया गया है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है। तथ्य आने पर पानी में जहरीला पदार्थ मिलाने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जायेगी। पुलिस द्वारा पीएचई विभाग को भी पानी की जांच के लिये सूचित किया जा चुका है। इस संबंध में गांव के पप्पू धाकड़ ने बताया कि बीमारी फेलने के बाद पानी की टंकियां चेक की गईं। जिनका पानी सफेद हो चुका था। कई वर्षों से इन टंकियों से ग्रामीणजन पानी पी रहे हैं। संभवत: पानी में कीटनाशक मिलाया गया है, जिससे ग्रामीणों द्वारा पेयजल उपयोग करने के बाद बीमारी फेल रही है।
वहीं राधेश्याम धाकड़ ने कहा कि उन्हें कैलारस में सूचना मिली थी कि पानी पीते ही लोग बीमार हो रहे हैं। और तत्काल गांव में आये हैं, पानी की जांच के लिये प्रशासन को कहा है कि जांच होने के बाद ही स्थिति का पता चलेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद ठाकुर ने कहा कि घर के सामने रखी पानी की टंकी में स्मेल आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। संबंधित विभाग को सूचना दी गई है। जांच में आये तथ्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/मुकेश