राजगढ़ः युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर
Apr 7, 2024, 18:12 IST
राजगढ़,7 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हरजीपुरा में रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने रविवार को घर में रहते हुए जहर खा लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम हरजीपुरा निवासी राहुल (16) पुत्र पूनमचंद भील ने जहर खा लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से भोपाल रेफर किया गया। परिजनों का कहना है कि युवक ने शराब में जहर मिलाकर पिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी। युवक ने किन हालातों के चलते यह कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश