वंचित वर्गों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में पीएम सूरज पोर्टल क्रांति लाएगी
भोपाल, 13 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भोपाल के रवींद्र भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं दिव्यागंजन कल्याण विकास विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग मंत्री कृष्णा गौर और विधायक विष्णु खत्री एवं भारत सरकार की नोडल अधिकारी आरती मेहरा वीसी के माध्यम से कार्यक्रम को सुना एवं देखा गया।
मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण पोर्टल पीएम सूरज की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के आने से आखिरी पंक्ति के वर्ग के उत्थान के लिए एवं वंचित वर्गों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में क्रांति आएगी। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा चार आयाम शिक्षा, आर्थिक, विकास सामाजिक एवं पुनर्वास के साथ आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसके अंतर्गत अलग-अलग योजनाओं को एकीकृत कर एक प्लेटफार्म सूरज पर लाया गया है जिसका सभी अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग वरिष्ठ नागरिक विमुख, घुमंतू, अर्द्धघुमंतू जनजातियों भिक्षावृत्ति में लिफ्त नागरिक, ट्रांसजेंडर एवं सफाई कर्मी इस अनेक योजनाओं का एक ही जगह आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि भारत सरकार समाज के वंचित वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ता से कायम है। नीतियों, कार्यक्रमों और पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य उन सामाजिक- आर्थिक असमानताओं को दूर करना है जो लगातार हाशिए पर रहने वाले समुदायों की प्रगति में बाधा बनी हुई हैं। शैक्षिक सुधारों से लेकर रोजगार के अवसरों तक सरकार एक समावेशी वातावरण बनाने का प्रयास करती है जो जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को सशक्त बनाता है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, विमुक्त जनजातियों, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों आदि तक पहुंचने पर विशेष जोर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी आवश्यक सेवाओं, स्वास्थ्य देखभाल और शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच हो। सामाजिक न्याय और समावेशिता के माहौल को बढ़ावा देकर, भारत सरकार एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करने का प्रयास करती है जहां हर नागरिक अपनी पृष्ठभूमि या परिस्थितियों के बावजूद देश की वृद्धि और विकास में भाग ले सके। इस जनादेश के एक भाग के रूप में, सरकार विभिन्न वंचित और हाशिए पर रहने वाले समूहों के लाभार्थियों के साथ हाइब्रिड मोड में एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें उद्यमियों को आत्मनिर्भर और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक अनुकरणीय ऋण सहायता प्रदान की जा रही है। उभरते उद्यमियों को एक वेब सेवा, जिसका नाम पीएम-सूरज है, के लॉन्च के माध्यम से निर्वाध ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल का नाम पीएम सूरज' रखा गया है।
इस अवसर पर विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को सबसे अधिक लाभ पहुंचाने के लिये पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना के साथ ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से अभूतपूर्व बदलाव लाया है।
इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एसडीम आदित्य जैन सहित लाभार्थी हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री के भाषण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना एवं देखा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश